योगी कैबिनेट का फैसला: बोतल पर बार कोड लगाकर रोकेंगे नकली शराब की बिक्री
- नकली शराब और अवैध कालाबाजारी रोकने के लिए अब शराब की हर बोतल पर बार कोड लगाया जाएगा.
- इसे प्वाइंट आफ सेल (पीओएस) मशीन से स्कैन करते ही बोतल में शराब का पूरा ब्योरा कंप्यूटर की स्क्रीन पर होगा.
- इसके लिए लाइसेंसी दुकानों पर अब पीओएस मशीन लगाना अनिवार्य होगा.
- शराब के ब्रांड, मात्रा, गुणवत्ता की जानकारियां सामने होंगी, इससे शराब की कालाबाजारी पर न सिर्फ रोक लगेगी, बल्कि ऑनलाइन व्यवस्था के तहत इसका पूरा ब्यौरा मुख्यालय पर भी रियल टाइम में उपलब्ध होगा.
प्याज के बढ़ते दामों पर बोले रामविलास- सितंबर से नवंबर का महीना खतरनाक होता है
- इस पर लगभग 765 करोड़ रुपये का खर्च आएगा, यह खर्च डिस्टलरी को ही वहन करना होगा.