Get Premium
प्याज के बढ़ते दामों पर बोले रामविलास- सितंबर से नवंबर का महीना खतरनाक होता है
- बढ़ते प्याज के दाम के बीच केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने कहा है कि वे अभी स्टॉक लिमिट नहीं लगा सकते.
- पासवान ने कहा, 'महाराष्ट्र में चुनाव है और अगर अभी स्टॉक लिमिट लगाएंगे तो कहा जाएगा कि ये किसान विरोधी कदम है.'
- उन्होंने कहा, 'जमाखोरों से कहेंगे कि हमारे पास सारे हथियार हैं. हमारे पास 35 हजार टन प्याज का स्टॉक है. जो भी राज्य NAFED से प्याज का स्टॉक लेना चाहते हैं, वो सस्ते दाम पर ले सकते हैं.'
यह भी पढ़ें: चिन्मयानंद ब्लैकमेलिंग केस में SIT ने पीड़ित छात्रा को हिरासत में लिया
- रामविलास ने कहा कि सितंबर से नवंबर का महीना खतरनाक होता है. कई राज्यों में बाढ़ है, जिस वजह से प्याज का ट्रांसपोर्ट प्रभावित हो रहा है.
- बता दें, राष्ट्रीय राजधानी और देश के अन्य हिस्सों में प्याज का खुदरा भाव 70 से 80 रुपये प्रति किलोग्राम की ऊंचाई पर पहुंच चुका है.