चिन्मयानंद ब्लैकमेलिंग केस में SIT ने पीड़ित छात्रा को हिरासत में लिया

  • उधर, एसआईटी ने मंगलवार को चिन्मयानंद रेप केस मामले में पीड़ित छात्रा को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया.
     
  • एसआईटी ने एक गाड़ी में पीड़ित छात्रा को लेकर पूछताछ कर रही है और इस दौरान पीड़िता के पिता और भाई भी मौजूद हैं.
     
  •  इससे पहले एसआईटी ने मामले में गिरफ्तार दो आरोपी विक्रम और सचिन को स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम ने रिमांड पर लिया है और उन्हें राजस्थान ले जाने की तैयारी में है.

    यह भी पढ़ें: RBI गवर्नर ने वित्त मंत्री से की मुलाकात, रेपो रेट में मामूली कटौती की उम्मीद
     
  • बता दें कि एसआईटी रंगदारी के मामले में संजय सिंह, विक्रम सिंह और सचिन सेंगर को जेल भेज चुकी है. थाना कोतवाली क्षेत्र में चिन्मयानंद के वकील ने पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मामला दर्ज करवाया था.
     
  • रेप और यौन शोषण के मामले में हिरासत में बंद पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद से 5 करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले सामने आया है.

More videos

See All