रांची : किसानों को उत्पाद तैयार कराने के साथ बाजार भी दिलायें : राज्यपाल
- इससे किसानों को बचाने में रामकृष्ण मिशन जैसी संस्था को भी पहल करनी चाहिए. किसानों को उत्पाद तैयार कराने के साथ-साथ बाजार भी उपलब्ध कराना चाहिए.
- राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कही. वह सोमवार को मोरहाबादी स्थित दिव्यायन कृषि विज्ञान केंद्र के स्थापना दिवस पर बोल रही थीं.
- राज्यपाल ने कहा कि वर्ष 1969 में स्थापित दिव्यायन कृषि विज्ञान केंद्र का काम सराहनीय है, ऐसी संस्थाओं को पिछड़े व ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर और सक्रियता से कार्य करना चाहिए, जिससे सामाजिक एवं आर्थिक उन्नयन तेजी से हो.
यह भी पढ़ें: चिन्मयानंद ब्लैकमेलिंग केस में SIT ने पीड़ित छात्रा को हिरासत में लिया
- मिशन के पूर्व सचिव शशांकानंद जी महाराज ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा में कृषि को शामिल करना चाहिए. इससे स्वरोजगार के मौके भी प्राप्त होंगे.
- जब तक किसानों की आय दोगुनी नहीं होगी, तब तक हम पांच ट्रिलियन इकोनॉमी को नहीं पा सकते हैं. मौके पर दिव्यायन की पत्रिका का विमोचन किया गया.