कश्मीर को लेकर डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर विदेश मंत्रालय ने कहा - मीडिया थोड़ा इंतजार करे

  • भारत ने कहा है कि कश्मीर मुद्दे को लेकर उसके रुख में कोई बदलाव नहीं आया है.
     
  • विदेश मंत्रालय का यह बयान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उस टिप्पणी के बाद आया जिसमें उन्होंने कहा था कि वे इस मुद्दे पर मध्यस्थता करने के लिए तैयार हैं बशर्ते भारत और पाकिस्तान ऐसा चाहें.
     
  • पश्चिमी मामलों के सचिव गीतेश शर्मा ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति की मुलाकात हो रही है और मीडिया को थोड़ा इंतजार करना चाहिए.

    यह भी पढ़ें: मोदी ने सौ दिनों के अपने दूसरे कार्यकाल में भारतीय संघीय ढांचे को कमज़ोर किया है
     
  • विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, ‘आपको हमारा रुख पता है. हम यह पहले भी कह चुके हैं. लेकिन मेरा अनुरोध है कि इंतजार करें. 
     
  • डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर पर मध्यस्थता की बात सबसे पहले जुलाई मे कही थी और तब भी वे इमरान खान के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. 

More videos

See All