सोनिया-मनमोहन के तिहाड़ जाने पर बोले महाराष्ट्र के मंत्री- कोई तो मजबूरी रही होगी

  • कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तिहाड़ जेल में बंद पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम से सोमवार को मिलने पहुंचे.
  • इस पर महाराष्ट्र के वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता सुधीर मुनगंटीवार ने तंज कसा है.
  • नागपुर में मुनगंटीवार ने कहा कि कोई मजबूरी रही होगी तभी वे मिलने पहुंचे थे.
  • सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह के तिहाड़ जाने पर न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए सुधीर मुनगंटीवार ने कहा, 'कोई मजबूरी रही होगी या उन्हें डर होगा कि पी. चिदंबरम कोई राज न उजागर कर दें.' बता दें कि मनमोहन और सोनिया के अलावा चिदंबरम के बेटे कार्ति भी उनसे मिलने तिहाड़ जेल पहुंचे थे.
            यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम नारायण राणे हो सकते है बीजेपी में शामिलः सूत्र
  • आईएनएक्स मीडिया स्कैम केस में वह 3 अक्टूबर तक सीबीआई की न्यायिक हिरासत में हैं.

More videos

See All