मोदी के हिमाचल ज़िक्र से खुश हुए जयराम ठाकुर
- अमेरिका के शहर ह्यूस्टन से पीएम मोदी ने Howdy Modi कार्यक्रम को संबोधित किया जहां मोदी का हिमाचल के लिए प्रेम दिखा.
- मोदी ने कहा शिकागो से शिमला, ह्यूस्टन से हैदराबाद, कॉस्टन से बेंगलुरु, न्यू जर्सी टू न्यू दिल्ली तक सैकड़ों लोग टीवी के ज़रिये हमसे जुड़े हैं, जबकि भारत सहित कई देशों में इस वक्त आधी रात है.
यह भी पढ़ें: हिमाचल उपचुनाव: भरें जाएंगे आज से नामांकन- इस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रात करीब 12 बजे ट्वीट कर मोदी का आभार जताया.
- जयराम ठाकुर ने कहा,“प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में हिमाचल का ज़िक्र कर हिमाचल की समस्त जनता का मन मोह लिया है.”
- सीएम ने कहा कि भारत पीएम मोदी के नेतृत्व में दुनिया में अपना वर्चस्व स्थापित कर रहा है, जो सभी देशवासियों के लिए एक गर्व की बात है.