हिमाचल उपचुनाव: भरें जाएंगे आज से नामांकन

  • हिमाचल प्रदेश में धर्मशाला और पच्छाद विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को उपचुनाव होंगे जिनका परिणाम 24 अक्टूबर को आएगा.
     
  • जहां कांग्रेस ने चुनाव लड़ने के इच्छुकों से आवेदन मांगे हैं वहीं भाजपा अभी खामोश नज़र आ रही है.
     
  • हिमाचल में 23 सितंबर से 30 सितंबर तक नामांकन भरे जाएगें.
            यह भी पढ़ें: पूर्व कांग्रेस अध्‍यक्ष सुक्‍खू ने सीएम को पत्र लिखकर आयकर छूट समाप्‍त करने की रखी मांग, दिया यह तर्क
  • बता दें कि आज़ादी के बाद धर्मशाला में पहली बार उपचुनाव होगा वहीं पच्छाद में भाजपा लगातार दो बार से जीतती आ रही है. 
     
  • भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती का कहना है कि जल्द ही संसदीय बोर्ड को उम्मीदवारों के नामों की सूची सौंप दी जाएगी.