हरियाणा-महाराष्ट्र चुनाव: गलतियों से नहीं सीखी कांग्रेस, गुटबाजी का भुगतना होगा खामियाजा?

  • महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनावों की तारीख का ऐलान हो गया है. कांग्रेस के नेता भी मान रहे हैं कि लोकसभा चुनावों का ट्रेंड ही इन दोनों राज्यों की विधानसभा चुनाव नतीजों में दिख सकता है.
  • एनसीपी के साथ मिलकर कांग्रेस लगातार 15 साल 1999 से 2014 तक प्रदेश की सत्ता पर काबिज रही. हरियाणा में भी कांग्रेस 2005 से 2014 तक लगातार 10 साल तक सत्ता में रही.
  • हरियाणा में गुटबाजी की खबरों के बीच पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा को विधानसभा में पार्टी का नेता घोषित किया गया. 2 साल के दौर में कांग्रेस की बतौर मजबूत विपक्ष उपस्थिति लगभग नदारद ही रही.
यह भी पढ़ें: गांधी के बहाने गांव-गांव तक पहुंचेंगे बीजेपी सांसद
  • महाराष्ट्र में जातिवाद और कथित घोटाले की खबरों के बावजूद कांग्रेस नेतृत्व के अभाव में इसका प्रयोग अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए नहीं कर सकी.
  • कांग्रेस के नेता मुद्दों को अलग-अलग दिशा में ले जाते रहे .कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तत्काल कोई कार्रवाई नहीं की और अब आंतरिक सूत्रों का कहना है कि इसके लिए काफी देर हो चुकी है.

More videos

See All