महाराष्ट्र चुनाव की तारीखों का ऐलान, संजय राउत बोले, 'बीजेपी- शिवसेना गठबंधन तैयार'
- चुनाव आयोग के विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही महाराष्ट्र की चुनावी जंग का बिगुल बज गया है.
- शिवसेना ने चुनाव कार्यक्रम के ऐलान के बाद कहा कि बीजेपी के साथ उनका गठबंधन चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है.
- गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया.
यह भी पढ़ें: 25 किलोमीटर की दूरी तय करने में लगे 2 घंटे, रेल मंत्री बोले- यही है मुंबई- महाराष्ट्र, हरियाणा में विधानसभा चुनाव 21 अक्टूबर को होंगे और मतों की गणना 24 अक्टूबर को होगी.
- मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने एक प्रेस वार्ता में शनिवार को यह जानकारी दी.