मुगल दारा शिकोह पर अलीगढ़ विश्वविद्यालय में बनेगी देश की पहली शोध पीठ

  • मुगल सल्तनत के राजकुमार दारा शिकोह पर अलीगढ़ मु्स्लिम विश्वविद्यालय देश की पहली शोध पीठ स्थापित करेगा.
     
  • शिक्षण संस्थानों में यह पहला मौका होगा जब शाहजहां, हुमायूं या अकबर जैसे चर्चित मुगलों की बजाए दारा शिकोह पर बौद्धिक मंथन किया जायेगा.
     
  • ये बात इसलिए भी अहम है कि हाल ही में संघ परिवार ने संकेत दिया था कि दारा शिकोह उनके पसंदीदा मुग़ल होंगे.

    यह भी पढ़ें: 'प्रधानमंत्री के ख़िलाफ़ अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल राजद्रोह नहीं'
     
  • बीते दिनों ही संघ के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल ने दारा शिकोह की तारीफ में कसीदे गढ़े थे और इत्तेफाक देखिये कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को भी दारा शिकोह का ख्याल आ गया है.
     
  • विश्वविद्यालय से जुड़े एक प्रोफेसर ने बताया, ‘दारा शिकोह उस विचारधारा को फॉलो करता था जिसके खिलाफ भाजपा और आरएसएस हैं. दारा शिकोह सभी मजहब को एक मानने वाला था.'

More videos

See All