देवप्रयाग में शराब फैक्टरी बंद करे सरकार: साध्वी प्राची

  • उत्तराखंड के प्रसिद्ध तीर्थस्थान देवप्रयाग में लग रही शराब फैक्ट्री के विरोध में साध्वी प्राची और मातृ सदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद सामने गए हैं. 
     
  • बता दें कि देवप्रयाग में लग रही शराब की फैक्ट्री के विरोध में बीते 19 दिन से साधु-संत और हिंदू संगठन अनशन पर बैठे हुए हैं. 
     
  • अनशन स्थल पर पहुंचकर साध्वी प्राची ने प्रदेश सरकार से शराब फ़ैक्टरी के काम को बंद कराने की मांग की है. 
          यह भी पढ़ें: जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करती है उत्तराखंड सरकार: मुख्यमंत्री
  • साध्वी प्राची का कहना है कि उत्तराखंड के तीर्थ स्थानों में शराब पर पूरी तरह से रोक लगनी चाहिए और वे जल्द ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से भी मुलाकात करेंगी.
     
  • अब देखना यह है कि सरकार कब तक आंदोलनकारियों की मांगें मानकर उनका अनशन खत्म करवाती है.