जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करती है उत्तराखंड सरकार: मुख्यमंत्री
- उत्तराखंड सरकार के ढाई साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जीरो टॉलरेंस की नीति से भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार किया गया है.
- मुख्यमंत्री का कहना है कि प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने में सरकार काफी हद तक कामयाब रही.
- मुख्यमंत्री ने कहा कि सीएम डैशबोर्ड उत्कर्ष, सीएम हेल्पलाइन 1905 और सेवा का अधिकार से कार्य संस्कृति में सुधार लाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के 55 टॉपर्स ने की उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मुलाकात- सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क, रेल और हवाई क्नेक्टिविटी में काम किया गया है.
- वहीं रोजगार को लेकर त्रीवेंद्र सिंह रावत ने दावा किया है कि 11 हजार से अधिक उद्यमों की स्थापना हुई है जिससे लगभग 80 हजार लोगों को रोजगार मिला.