आखिर मॉब लिंचिंग पर केंद्र सरकार कड़ा कानून कब बनाएगी?

  • मॉब लिंचिंग पर बिहार सरकार  सख्त कानून लाने पर विचार कर रही है.
     
  • पश्चिम बंगाल और राजस्थान इसको लेकर पहले ही कानून बना चुके हैं.
     
  • सुप्रीम कोर्ट तक ने इस पर सख्त कानून बनाने की सिफारिश की है, सवाल है कि केंद्र सरकार इस पर सख्त कानून क्यों नहीं ला रही है.

    यह भी पढ़ें: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कंपनियों को टैक्स में दी भारी छूट
     
  •  पिछले साल अमेरिका भी मॉब लिंचिंग पर अलग से कानून बना चुका है.
     
  •  इस बिल में मॉब लिंचिंग को हेट क्राइम और मर्डर जैसा गंभीर अपराध माना गया है.