वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कंपनियों को टैक्स में दी भारी छूट

  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कंपनियों को बड़ी राहत देते हुए कॉर्पोरेट टैक्स घटाने का प्रस्ताव किया है.
     
  • निर्मला सीतारमण ने कहा है कि बिना किसी छूट के इनकम टैक्स 22 फीसदी होगा और इसक साथ ही मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के लिए टैक्स घटेगा. 
     
  • जीएसटी काउंसिल की गोवा में होने वाली बैठक के पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मीडिया को संबोधित किया.

    यह भी पढ़ें: राम मंदिर पर अनाप-शाप ना बोलें, SC पर रखें विश्वास: मोदी
     
  •  अगर कोई कंपनी कोई छूट नहीं लेती है तो उसे सिर्फ 22 फीसदी टैक्स ही देना होगा.
     
  • इनकम टैक्स एक्ट में नया प्रावधान जोड़ा गया है और ये प्रावधान वित्त वर्ष 2019-20 से लागू होगा.

More videos

See All