राम मंदिर पर अनाप-शाप ना बोलें, SC पर रखें विश्वास: मोदी

  • सुप्रीम कोर्ट में रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर सुनवाई के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राम मंदिर पर बड़ा बयान दिया है.
     
  • महाराष्ट्र के नासिक में रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने राम मंदिर मसले पर बयान दे रहे नेताओं को नसीहत दी है.
     
  • पीएम ने कहा कि राम मंदिर का मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में है, ऐसे में जो 'बयानबहादुर' लगातार भाषण दे रहे हैं वो चुप्पी साधें और अदालत पर विश्वास रखें.

    यह भी पढ़ें: भाजपा के नीति-निर्णायक मंडल में भी ईसाई समुदाय का कोई नहीं
     
  • गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान सुप्रीम कोर्ट की उस टिप्पणी के ठीक अगले दिन आया है, जब सर्वोच्च अदालत ने अयोध्या मसले की सुनवाई एक महीने में पूरी करने को कहा है.
     
  • सर्वोच्च अदालत ने बुधवार को सुनवाई के दौरान कहा था कि वह उम्मीद रखते हैं कि 18 अक्टूबर तक इस मसले की सुनवाई पूरी होगी.

More videos

See All