
बीजेपी में शामिल होंगे नारायण राणे
- महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और स्वाभिमान पार्टी के नेता नारायण राणे का कहना है कि एक हफ्ते के भीतर वो बीजेपी में शामिल हो जाएंगे और अपनी पार्टी का विलय कर देंगे.
- राणे का दावा है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस बारे में उन्हें वादा किया है.
- राणे ने कहा कि बीजेपी और शिवसेना के बीच चुनावी गठबंधन होता है या नहीं. इससे उनका कोई लेनादेना नहीं है.
- शिवसेना राणे को बीजेपी में शामिल किए जाने के खिलाफ है.
- एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार को नींद में भी शरद पवार ही दिखाई देता है.

