
PM मोदी फूंकेंगे बीजेपी का चुनावी बिगुल, नासिक में संबोधित करेंगे रैली
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र में बीजेपी के चुनावी अभियान का बिगुल फूंकने जा रहे हैं.
- मोदी नासिक के तपोवन मैदान पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की महाजनादेश यात्रा के समापन पर एक रैली को संबोधित करेंगे.
- राज्य की जनता के बीच अपने पांच साल के विकास कार्यों को बताने के लिए सीएम फडणवीस की यह यात्रा अगस्त माह में शुरू हुई थी.
- इस रैली के दौरान पीएम मोदी नासिक शहर के लिए मेट्रो निओ प्रोजेक्ट समेत कई अहम घोषणाएं कर सकते हैं.
- प्रधानमंत्री की सभा के मद्देनजर तकरीबन 200 एकड़ में फैले तपोवन मैदान पर 3-4 लाख तक लोगों के बैठने के लिए लिए पंडाल बनाया गया है. वहीं, बारिश की संभावना को देखते हुए वाटरप्रूफ पंडाल भी तैयार करवाया गया है.

