'आप' के हुए झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डॉ. अजय, केजरीवाल की तारीफों के बांधे पुल

  • झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले प्रदेश में कांग्रेस को जोरदार झटका लगा है, वजूद के संकट से जूझ रही कांग्रेस के बड़े नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार ने पार्टी से किनारा कर लिया है.

    यह भी पढ़ें: कुपोषण से मरते बच्चे हैं देश की बड़ी समस्या, पीएम मोदी का 'पोषण मिशन' हो सकता है फेल
     
  • गुरुवार को उन्होंने दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) की सदस्यता ग्रहण कर ली.
     
  • अजय कुमार के पार्टी में शामिल होने को लेकर 'आप' नेता और दिल्ली के उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज एक बहुत ही महत्वपूर्ण साथी, देश के प्रशासन तंत्र के एक महत्वपूर्ण हस्ताक्षर डॉ अजय जी हमारे साथ जुड़ रहे हैं,मैं तह-ए-दिल से उनका आम आदमी पार्टी में स्वागत कर रहा हूं.
     
  • 'आप' का दामन थामने के बाद डॉ अजय ने कहा कि हमारे जैसे सभी आम आदमी को ईमानदार राजनीति में आगे आने चाहिए और सहयोग देना चाहिए. 
     
  • आज की राजनीति का जवाब सिर्फ आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की राजनीति है.

More videos

See All