कुपोषण से मरते बच्चे हैं देश की बड़ी समस्या, पीएम मोदी का 'पोषण मिशन' हो सकता है फेल

  • भारत में आज भी कुपोषण से पांच साल से कम आयु के 68.2% बच्चों की मौत हो जाती है. 
     
  • इंडियन कॉउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च (आईएमआरसी) की रिपोर्ट में 2017 तक पांच साल तक के बच्चों के मौत की एक बहुत बड़ी वजह कुपोषण है.
     
  • इस मामले में कोई राज्य या केंद्र शासित प्रदेश अपवाद नहीं है.

    यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने देश के एयरस्पेस से गुजरने की इजाज़त नहीं देगा पाकिस्तान
     
  • साल 2018 में पीएम नरेंद्र मोदी ने इस निपटने के लिए एनएनएम नाम का एक कार्यक्रम लॉन्च किया था जिसे पोषण के नाम से भी जाना जाता है.
     
  • हालांकि, रिपोर्ट की मानें तो पोषण को सफल बनाने के लिए कई बड़े कदम उठाने होंगे अन्यथा पोषण मिशन के टारगेट 2022 को धक्का लग सकता है.