मॉब लिंचिंग के शिकार तबरेज अंसारी के आरोपियों पर फिर लगी हत्या की धारा

  • तबरेज़ अंसारी मॉब लिंचिंग मामले में झारखंड पुलिस ने अभियुक्तों के ख़िलाफ़ फिर से दफ़ा-302 के तहत कार्यवाही की अपील की है.
     
  • आरोप पत्र दाखिल कर पुलिस ने कहा है कि इस मामले में उन्हें अब अभियुक्तों के ख़िलाफ़ भारतीय दंड विधान (आईपीसी) की दफा-302 के तहत इरादतन हत्या का मुक़दमा चलाने लायक साक्ष्य मिल गए हैं.
     
  •  इस मामले के सभी 13 अभियुक्त अब इरादतन हत्या के आरोपों के तहत न्यायिक प्रक्रिया का सामना करेंगे.

    यह भी पढ़ें: मैंने कभी हिंदी भाषा को थोपने की बात नहीं की- अमित शाह
     
  • बता दें, पिछले दिनों ऐसे आरोप लगाए गए कि तबरेज़ अंसारी की मॉब लिंचिंग के अभियुक्तों को बचाने के लिए पुलिस ने उनके ख़िलाफ़ इरादतन हत्या (दफ़ा-302) के बजाय गैर इरादतन हत्या (दफा-304) की चार्जशीट दायर की थी. 
     
  • जिसको लेकर दिल्ली में झारखंड भवन के सामने हुए प्रदर्शन में सैकड़ों सामाजिक कार्यकर्ताओं ने झारखंड पुलिस और सरकार के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी की थी.

More videos

See All