मैंने कभी हिंदी भाषा को थोपने की बात नहीं की- अमित शाह

  • हिन्दी पर जारी विवाद के बीच अमित शाह ने कहा कि उन्होंने कभी भी हिन्दी को क्षेत्रीय भाषाओं पर थोपने की बात नहीं की है.
     
  • अमित शाह ने कहा, 'मैंने केवल हिन्दी को दूसरी भाषा के तौर पर सीखने का अनुरोध किया था और अगर इस पर किसी को राजनीति करनी है तो वह करता रहे.'
     
  •  बता दें कि हिन्दी दिवस पर BJP अध्यक्ष अमित शाह  द्वारा दिए गए एक भाषण को लेकर घमासान मचा हुआ है.

    यह भी पढ़ें: मेरे कार्यकाल में मोबाइल कारखाने 2 से बढ़कर 268 हो गए हैं - रविशंकर प्रसाद
     
  • इसके विरोध में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने पार्टी प्रमुख ने इस अपील को अप्रत्यक्ष रूप से 'ना' कह दिया था. 
     
  • हिन्दी दिवस के मौके पर गृहमंत्री अमित शाह ने हिंदी के माध्यम से पूरे देश को जोड़ने की अपील की थी. 

More videos

See All