
शिवसेना के तेवर और हुए तल्ख, कहा- 144 सीटें नहीं तो BJP से गठबंधन भी नहीं
- महाराष्ट्र में सीट बंटवारे को लेकर BJP और शिवसेना के बीच जारी तल्खी लगातार बढ़ती ही जा रही है.
- शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने स्पष्ट कर दिया कि उनकी पार्टी बराबरी की स्थिति में ही बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी.
- संजय राउत ने साफ शब्दों में कहा कि 144 सीटें नहीं मिलेंगी तो बीजेपी के साथ विधानसभा चुनावों में गठजोड़ भी नहीं किया जाएगा.
- संजय राउत ने कहा, 'जब अमित शाह और मुख्यमंत्री (देवेंद्र फड़णवीस) के बीच बातचीत के दौरान 50-50 का फॉर्मूला अपनाने का फैसला कर लिया गया तो यह बयान (दिवाकर राउते का बयान) गलत नहीं है.
- बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीटें हैं.
