उत्तराखंड: प्रदेश में रोज़गार की गाड़ी पर ब्रेक

  • इस वर्ष को रोजगार के रूप में मना रही सरकार की अपने ही घर में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की रफ्तार बेहद धीमी है.
     
  •  बता दें कि प्रदेश में करीब 58 हजार पद खाली हैं जिन पर अब तक भर्ती नहीं की गई है.
     
  •  वित्तीय स्थिति को देखते हुए सरकार ने इनमें से बेहद जरूरी 18 हजार पद भरने का फैसला किया है.
          यह भी पढ़ें: उत्तराखंड केबिनेट बैठक स्थगित, सरकार ने वजह बताने से किया इनकार
  •  लेकिन हाल यह है कि वित्तीय वर्ष के आधा समय गुजर जाने के बाद भी ज़रुरी पदों पर अभी तक नियुक्तियां नहीं हो पाई हैं.
     
  •  मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि बेहद जरूरी पद नहीं भरे गए तो बाद में खर्च जितना होना है, उससे अधिक हो जाएगा.

More videos

See All