prabhatkhabar

पीएम मोदी के जन्मदिन पर झारखंड कैबिनेट द्वारा लिये गये कुछ अहम फैसले, जानना है जरूरी

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (17 सितंबर) को लेकर आम जनता के लिए सरकार ने सौगातों की बारिश की है, झारखंड कैबिनेट में भी कुछ अहम फैसले लिये गये है. 
     
  • अप्रैल माह में इन कर्मियों को जो वेतन (मूल वेतन+महंगाई भत्ता) प्राप्त होगा उसके समतुल्य मानदेय राशि का भुगतान वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर मार्च माह में प्राप्त होने वाले फरवरी माह के वेतन के साथ किया जाएगा.
     
  • झारखंड राज्य आवास बोर्ड (आवासीय भू-संपदा का प्रबंधन एवं निस्तार) विनियमावली, 2004 यथा संशोधन 2017 के नियम-36 में उपनियम-2 अंत: स्थापित करने की स्वीकृति दी गयी है.
     
  • लघु सिंचाई प्रक्षेत्राधीन 214 अदद आहर/बांध/तालाब मध्यम सिंचाई योजनाओं के जीर्णोद्धार कार्य के लिए लागत राशि 185 करोड़ आठ लाख 97 हजार सात सौ रुपये मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई.

    यह भी पढ़ें:  डोनाल्ड ट्रंप 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में क्यों आना चाहते हैं ?
  • ग्रामीण विकास विभाग झारखंड के अंतर्गत राज्य के गांवों में पारंपरिक शिल्प कला कौशल को विकसित करने के लिए 30038.00 लाख से "मुख्यमंत्री आजीविका संवर्धन" योजना के क्रियान्वयन की एवं इसके लि लिए वित्तीय वर्ष 2019-20 20 में बजटीय उपबंध के विरुद्ध कुल राशि 25 करोड़ के व्यय की स्वीकृति दी गयी है.

More videos

See All