डोनाल्ड ट्रंप 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में क्यों आना चाहते हैं ?

  • भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने अमरीकी दौरे के दौरान 22 सितंबर को टेक्सस प्रांत के ह्यूस्टन शहर में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करेंगे.
     
  • अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप भी इस कार्यक्रम शिरकत करेंगे.
     
  • वहीं अमरीकी मामलों के जानकार और ऑब्ज़र्वर रिसर्च फाउंडेशन में शोधकर्ता कशिश परपियानी का कहना है कि ट्रंप अपने राजनीतिक हितों को ध्यान में रखकर ही मोदी के कार्यक्रम में आ रहे हैं.

    यह भी पढ़ें: कश्मीर-लद्दाख में बहेगी अब विकास की धारा- मोदी
     
  • कशिश कहते हैं, "ट्रंप के लिए टेक्सस को अपने पास रखना अहम है. यहां के दो शहरों ह्यूसटन और डलास में ही भारतीय मूल को 2 लाख 70 हज़ार लोग रहते हैं."
     
  • उनका मानना है कि मोदी भारत के लोगों को ये दिखाने की कोशिश करेंगे कि ना सिर्फ़ मैं दुनिया के बड़े देशों के साथ संबंध बना सकता हूं बल्कि व्यापारिक समझौते भी कर सकता हूं. 

More videos

See All