कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मलेन में पहुंचे पूर्व सीएम हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा

  • हरियाणा में विधानसभा चुनाव सर पर आते ही सभी पार्टियों ने अपने कार्यकर्ताओं में चुनावी जोश भरना शुरू कर दिया दिया है। 
  • इसी को लेकर आज करनाल में कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर पार्टी के लिए काम करने को कहा।
  • पत्रकारों से बातचीत में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा की उनकी पार्टी इस बार के विधानसभा चुनावों में बहुमत से सरकार बनाएगी। गुटबाजी के सवाल पर उन्होंने कहा सब मिलकर पार्टी के लिए काम करेंगे।
ये भी पढ़े: बहादुरगढ़ के विधायक नरेश कौशिक पर लोगों ने लगाए गंभीर आरोप
  • वहीं अशोक तंवर द्वारा दिए गए बयान कि जितना साथ हुड्डा ने मुझे दिया उतना ही मैं भी दूंगा पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा की ये उनका अपना मामला है।
  •  मुख्यमंत्री द्वारा हरियाणा में एनआरसी का समर्थन करने पर हुड्डा ने कहा की अवैध विदेशियों को बाहर निकालना सरकार का काम ही और ये देश के कानून में है ।