Get Premium
जयराम ठाकुर ने किया मुख्यमंत्री होल्पलाइन सेवा का शुभारंभ
- हिमाचल में बहुप्रतीक्षित मुख्यमंत्री हेल्पलाइन सेवा का सोमवार को लोकार्पण किया गया है.
- इस हेल्पलाइन का शुभारंभ छह मंत्रियों की उपस्थिति में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने टूटकंडी बाईपास स्थित कार्यालय में किया.
- मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लोगों से अपील की कि लोग 1100 नंबर पर शिकायत करें जिसका समाधान वें सरकार से चाहते है.
यह भी पढ़ें:भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने लेटर बम को लेकर दी चेतावनी- मुख्यमंत्री का कहना है कि इस नंबर पर की गई शिकायत को अधिकारी भी हल्के में नहीं ले पाएंगे. इसके लिए उनकी जवाबदेही तय की जाएगी.
- मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश के सभी मंत्रियों और प्रमुख अधिकारियों को निर्देश दिया कि टोल फ्री नंबर 1100 हिमाचल के हर घर में होने चाहिए.