
Jharkhand Assembly Election 2019: झारखंड की 81 सीटों में से BJP-AJSU को 63, विपक्ष को सिर्फ 18; देखें लोकसभा का गणित
- नवंबर-दिसंबर में होने वाले झारखंड विधानसभा चुनाव में झारखंड की 81 सीटों में से BJP-AJSU को 63, विपक्ष को सिर्फ 18 सीटें मिलती दिख रही हैं.
- लोकसभा चुनाव 2019 में झारखंड की 14 सीटों में से भाजपा-आजसू गठबंधन के खाते में गई 12 सीटों के विधानसभावार आकलन से निकलकर आता दिख रहा है.
'लाभ के पद' का भ्रम दूर करेगी मोदी सरकार
- इस बार झारखंड विधानसभा में सत्तारुढ़ भाजपा मजबूत स्थिति में दिख रही है।जबकि विपक्षी महागठबंधन का पलड़ा हल्का ही रहेगा.
- इस बार अपना पांच साल का कार्यकाल बेधड़क पूरा करने वाली झारखंड की रघुवर सरकार को इन चुनावों में इंटी इन्कमबैंसी का सामना भी करना पड़ सकता है.
- इन चुनावों में जिस तरह से विपक्षी दलों का वोट प्रतिशत बढ़ा है, वह सत्ता पक्ष की मुश्किलें बढ़ा सकती हैं.

