अशोक अरोड़ा समेत इनेलो के चार नेता और निर्दलीय जेपी कांग्रेस में हुए शामिल

  • भाजपा के बाद अब कांग्रेस ने इनेलो को बड़ा झटका दिया है। रविवार को इनेलो के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के साथ कई बड़े नेता कांग्रेस में शामिल हो गए।
  • दिल्ली में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि अशोक अरोड़ा, इनेलो सरकार में मंत्री रहे सुभाष गोयल, इनेलो में दो बार विधायक रहे प्रदीप चौधरी के साथ पूर्व मंत्री जसविंद्र सिंह संधू के बेटे गगनजोत कांग्रेस में शामिल हुए हैं।
  • वहीं, विधानसभा में हर मुद्दे पर कांग्रेस का साथ देने वाले कलायत से निर्दलीय विधायक जयप्रकाश ने भी कांग्रेस का हाथ थामा है। 
ये भी पढ़े:  NRC पर CM खट्टर के साथ हुड्डा!
  • इन नेताओं को टिकट देने से संबंधित सवाल के जवाब में गुलाम नबी आजाद ने कहा कि जिसका जितना कद होगा, उस नेता से उसी तरह से पार्टी लाभ लेगी।
  • इन नेताओं के पार्टी में शामिल होने की घोषणा रविवार सायं कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी के प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव गुलाम नबी आजाद ने की। आजाद के साथ प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी मौजूद थे।

More videos

See All