zeenews

परिवहन मंत्री दिवाकर रावते ने फिर कहा - मोटर व्हीकल एक्ट को लागू नहीं किया जाएगा

  •  मुंबई में रावते ने शुक्रवार शाम बताया कि केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का अब तक कोई जवाब नहीं हासिल हुआ है और यही वजह है कि प्रदेश में नए यातायात नियमों को लागू नहीं किया जा सकता.
  •  राज्य सरकार ने तय किया है कि वो देशभर में लागू हुए नए मोटर व्हीकल कानून को अपने राज्य में लागू नहीं करेंगे. सूबे के परिवहन मंत्री दिवाकर रावते ने कहा था कि नए यातायात नियम लागू करने की वजह से राज्य में आम लोगों को दिक्कतें पैदा हो सकती है.
एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा शिवसेना में शामिल, नालासोपारा सीट से लड़ सकते हैं चुनाव
  • रावते महाराष्ट्र की बीजेपी सरकार में शामिल शिवसेना कोटे से मंत्री हैं. रावते ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को चिट्ठी लिखकर कहा है कि नए मोटर व्हीकल एक्ट की वजह से राज्य में सार्वजनिक आक्रोश की स्थिति पैदा हो सकती है.
  • नए यातायात नियमों में खामियां हैं और इससे जनता को दिक्कतें आ सकती हैं लिहाज़ा वो इसे महाराष्ट्र में लागू नहीं कर रहे हैं.
  • रावते ने नितिन गडकरी से नए मोटर व्हीकल एक्ट पर पुनर्विचार करने का भी आग्रह किया है.

More videos

See All