एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा शिवसेना में शामिल, नालासोपारा सीट से लड़ सकते हैं चुनाव

  •  सूत्रों के मुताबिक सुपर कॉप प्रदीप शर्मा नालासोपारा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा  शुक्रवार को उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल हो गए. इस मौके पर प्रदीप शर्मा सपरिवार मातोश्री पहुंचे.
  • इस विधानसभा सीट पर पहले से ही शिवसेना के रमेश लटके मौजूदा विधायक हैं. पार्टी प्रदीप शर्मा के लिए अंधेरी के अलावा कोई दूसरी सीट तलाश रही थी. प्रदीप शर्मा ने हाल ही में वॉलंटरी रिटायरमेंट की अर्जी देते हुए अपनी नौकरी से इस्तीफा दिया था
  •  कुल 113 कथित अपराधी प्रदीप शर्मा की गोलियों का निशाना बने. उन पर बॉलीवुड में कई फिल्में भी बन चुकीं हैं. 'अब तक 56' और 'मैक्सिमम' जैसी बॉलीवुड की फिल्में प्रदीप शर्मा की जिंदगी पर बनाईं गईं.
  • नालासोपारा सीट पर बहुजन विकास आघाड़ी के बाहुबली नेता हितेंद्र ठाकुर का दबदबा है.
  • अगले कुछ ही दिनों में शिवसेना और बीजेपी के बीच गठबंधन और सीटों के बंटवारे का ऐलान हो सकता. उसके बाद ही शिवसेना औपचारिक तौर पर प्रदीप शर्मा की उम्मीदवारी का ऐलान करेगी.
विधानसभा चुनाव से पहले NCP को झटका, दिग्गज नेता उदयनराजे भोसले BJP में हुए शामिल