सरकार को चुकाना पड़ता है उत्तराखंड के विधायकों का आयकर

  • बता दें कि मुख्यमंत्री समेत उत्तराखंड सरकार के सभी मंत्री आय कर के रूप में कोई धनराशि नहीं चुकाते है.
     
  • अविभाजित उत्तर प्रदेश में वर्ष 1981 से शुरू यह व्यवस्था, अलग राज्य बनने के बाद पिछले लगभग 19 सालों से उत्तराखंड में भी जारी है. 
     
  • वहीं वर्तमान में मंत्रियों को प्रति माह लगभग 4.40 लाख रुपये वेतन और भत्तों के रूप में मिल रहा है.
           यह भी पढ़ें: आरक्षण पर यशपाल आर्य ने मुख्यमंत्री को दी इस्तीफे की धमकी
  • विधानसभा सचिव जगदीश चंद का कहना है कि उत्तर प्रदेश के समय से ही यह व्यवस्था चली आ रही है और मंत्रियों का आयकर सरकार चुकाती है. 
     
  • वहीं पिछले साल उत्तराखंड राज्य विधानसभा विविध (संशोधन) विधेयक पारित कर विधायकों के वेतन में तीन गुना व भत्तों में दो से छह गुना वृद्धि भी की गई है. 

More videos

See All