आरक्षण पर यशपाल आर्य ने मुख्यमंत्री को दी इस्तीफे की धमकी

  • सरकारी सेवाओं में सीधी भर्ती को लेकर नया आरक्षण रोस्टर जारी होने पर, उत्तराखंड भाजपा सरकार के भीतर फूट पड़ गई है.
     
  • सरकार के इस कदम से खफा परिवहन व समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को इस्तीफे की पेशकश की है. 
     
  • स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पदोन्नति में आरक्षण के रोस्टर का परीक्षण करने के लिए कैबिनेट सब कमेटी बनाई जाएगी और उसकी रिपोर्ट के आधार पर सरकार आगे फैसला लेगी. 
           यह भी पढ़ें:उत्तराखंड सरकार ने ट्रेफिक फाइन पर दी 50 फीसद की छूट
 
  • बता दें कि इस मामले से संबंधित याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है.  
     
  • आरक्षण के नए रोस्टर से सीधी भर्ती में अनुसूचित जाति का स्थान पहले से खिसककर छठे पर चला गया है जिससे यशपाल आर्य काफी नाराज़ हुए हैं.