सोशल मीडिया को आधार से लिंक करने पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब

  • सुप्रीम कोर्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, ट्विटर और वॉट्सऐप को आधार से लिंक करने के मामले पर केंद्र सरकार से औपचारिक जवाब तलब किया है.
     
  • सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर केंद्र सरकार इस मामले को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है तो हमें ही कुछ करना होगा.
     
  • केंद्र सरकार की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि वह 24 सितंबर तक इस मुद्दे पर केंद्र सरकार का रुख स्‍पष्‍ट कर देंगे.
     
  • बता दें कि फेसबुक ने सोशल मीडिया अकाउंट आधार से लिंक करने का विरोध करते हुए कहा था कि इससे यूजर्स की निजता का हनन हो सकता है.
     
  • सरकार फेसबुक, ट्विटर जैसे सोशल मीडिया अकाउंट्स को आधार से लिंक करने की तैयारी में है. इस मामले में सरकार ने UIDAI से राय भी मांगी थी.

    यह भी पढ़ें: कांग्रेस अपनी कब्र क्यों खोद रही है

More videos

See All