कांग्रेस अपनी कब्र क्यों खोद रही है

 
  • भारत में सक्रिय और जिम्मेदार विपक्ष का होना बड़ा ही आवश्यक है जोकि सरकार से जिम्मेदाराना सवाल पूछते रहे.
     
  • लेकिन कांग्रेस अपने इन कर्तव्यों को भूल गई है जिसे देश ने अनुच्छेद ३७० के हटाए जाने के दौरान संसद में देखा था.

    यह भी पढ़ें: 
    दिल्ली में फिर से लागू होगा ऑड-ईवेन रूल, प्रदूषण को लेकर सरकार गंभीर
     
  • कांग्रेस का मकसद केवल निंदा करना ही रह गया है जिसके कारण वो समाप्त और अप्रसांगिक हो रही है.
     
  • कांग्रेस के कार्यकर्ता भी अब दूसरी पार्टियों में अपना भविष्य तलाश रहे हैं.
     
  • उनके बड़े नेताओं को लगता है कि उनका जन्म ही सरकार चलाने के लिए हुआ है. इसी मानसिकता के कारण वे विपक्ष में आते ही परेशान हो जाते हैं.