कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति करती है- कैलाश विजयवर्गीय

  • बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने गुरुवार (12 सितंबर) को मध्यप्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस पर संप्रदाय विशेष के तुष्टिकरण की नीतियां अपनाने का आरोप लगाया.
     
  • उन्होंने मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि जब (राज्य में) बीजेपी के मुख्यमंत्री थे, तो वह उज्जैन के सिंहस्थ मेले में जाते थे, श्रावण सोमवार के कार्यक्रम में शामिल होते थे, वह महाकाल के दर्शन करते थे और उनकी सवारी में जाते थे.
     
  • वर्तमान के मुख्यमंत्री (कमलनाथ) को फुर्सत ही नहीं है, वह मोहर्रम के ताजिये देखने जाते हैं.

    यह भी पढ़े- मुख्यमंत्री आवास मिशन: शहरी गरीबों के लिए बनेंगे 5 लाख मकान
     
  • विजयवर्गीय ने कहा, ‘‘किसी सरकार की नीति और नीयत के आधार पर इस प्रकार के आतंकी संगठनों को बढ़ावा मिलता है."
     
  • कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति के कारण सिमी जैसे संगठनों को भी कहीं न कहीं मदद मिलती है.