मुख्यमंत्री आवास मिशन: शहरी गरीबों के लिए बनेंगे 5 लाख मकान

  • राज्य सरकार आवासहीनों के लिए मुख्यमंत्री आवास मिशन का आगाज करने जा रही है जिसके पहले चरण में 5 लाख मकान बनेंगेे.
     
  • सीएम कमल नाथ झाबुआ चुनाव से पहले 11 सितंबर को वहां के दौरे में इस योजना को लॉन्च कर सकते हैं. 
     
  • इसके तहत 15 सितम्बर से प्रारंभिक सूची का प्रकाशन, 30 अक्टूबर तक अंतिम सूची का प्रकाशन और 5 नवम्बर से 20 दिसम्बर तक पट्टों का वितरण होगा.
     
यह भी पढ़े- कमलनाथ सरकार का आदिवासी बच्चों को लेकर बड़ा एलान 
 
  • मिशन में प्रति आवास के लिए एक से डेढ़ लाख रूपये तक की जमीन(मुफ्त में ) और इस पर मकान बनाने के लिए ढाई लाख रुपए का अनुदान दिया जाएगा.
     
  • इसी तरह भूमि एवं अधोसंरचना विकास कार्यों के लिए प्रति आवास एक लाख 75 हजार से 2 लाख 25 हजार रूपये तक दिए जाएंगे.

More videos

See All