यूपी: अब प्राइमरी स्कूलों में बच्चों को पढ़ाई जाएगी भोजपुरी और अवधी

  • उत्तर प्रदेश में प्राइमरी स्कूलों के छात्रों का भाषाई ज्ञान बढ़ाने के लिए स्टेट काउंसिल आफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग(एससीईआरटी) ने बच्चों के स्कूलों में भोजपुरी और अवधी में किताबें चलाने का फैसला किया है.
     
  • इस फैसले से एक बड़ा लाभ यह भी होगा कि बच्चे स्थानीय कहावतों, लोकगीतों और ललित साहित्य से ज्यादा जुड़ाव महसूस करेंगे. साथ ही उन्हें स्थानीय संस्कृति को जानने का मौका मिलेगा.

    यह भी पढ़ें: राजनाथ सिंह बोले- बायो टेररिज्म आने वाले समय में बड़ा खतरा, रहें तैयार
     
  • इस पायलट प्रोजेक्ट को बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री सतीश द्विवेदी ने शुरू करने का फैसला किया है.
     
  • शुरुआती प्रयोग में इसे उत्तर प्रदेश के मथुरा, गोरखपुर, ललितपुर और बाराबंकी जिलों में शुरू किया जाएगा.
     
  • इसमें चार भाषाओं का समावेश किया जाएगा जो ब्रज, भोजपुरी, बुंदेलखंडी और अवधी के नाम से जाने जाते हैं. इस पायलट प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए चारों जिलों में 10-10 स्कूल छाटे गए हैं

More videos

See All