राजनाथ सिंह बोले- बायो टेररिज्म आने वाले समय में बड़ा खतरा, रहें तैयार
 - रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) के दौरान कहा कि 'भविष्य में आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए भारत और भारत की सेना पूरी तरह से तैयार है.'
 
- उन्होंने कहा कि बायो टेररिज्म एक बड़ा खतरा है, ऐसे में समय की मांग है कि सेना-मेडिकल सर्विस इन हमलों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहें.
 
 यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी के 'गाय' और 'ओम' वाले भाषण का विरोध करते हुए कहा- विश्वविद्यालयों की चिंता कीजिए
 
- उन्होंने कहा कि दुनिया में कई देश एक साथ सैन्य अभ्यास कर रहे हैं, ताकि आतंकवाद के खिलाफ लड़ा जा सके और क्षेत्रीय शांति को स्थापित कर सके.
 
- SCO के इस कॉन्फ्रेंस में वो देश शामिल हैं, जो दुनिया में बड़ा असर रखते हैं. आज सिर्फ हथियारों के जरिए नहीं बल्कि टेक्नॉलोजी के जरिए भी लड़ाई लड़ी जा रही है.
 
- राजनाथ सिंह ने कहा कि न्यूक्लियर, केमिकल और बॉयोलॉजिकल के क्षेत्रों में माहौल बिगड़ता जा रहा है और ऐसी चुनौतियों से निपटने के लिए हर सेना को तैयार होना चाहिए.