मथुरा में बोले मोदी, 'गाय और ॐ सुनते ही खड़े हो जाते हैं कुछ लोगों के बाल'

 
  • मथुरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोलें देश में कुछ ऐसे लोग हैं जो अगर गाय और ओम का नाम सुनते हैं तो उनके बाल खड़े हो जाते हैं.
     
  • मोदी मथुरा में पशु आरोग्य से जुड़ी कई योजनाओं का उद्धघाटन करने पहुंचे हैं.
     
  • उन्होंने इसी बीच रवांडा का एक किस्सा सुनाया. जिसमें मोदी ने कहा कि कुछ लोग कहते थे कि वह वहां 250 गाय तोहफे में देकर आए हैंजबकि वहां की सरकार गांव में लोगों को गाय भेंट देती है. अगर बछड़ी होती है तो सरकार उसे दूसरे किसानों को देती है.

    यह भी पढ़ें: गुजरात सरकार ने कम किया ट्रैफिक जुर्माना, गडकरी बोले, 'कोई राज्य ऐसा नहीं कर सकता'
  • प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे देश में पशुधन बड़ी बात है और इसके बिना अर्थव्यवस्था नहीं चल सकता.
     
  • बता दें, देश में अक्सर गाय के नाम पर लिंचिंग या पिटाई की घटना सामने आती रहती है, जिसमें विपक्षी दल इस मुद्दे को लेकर भाजपा और उससे जुड़े संगठन पर आरोप लगाते हैं.

More videos

See All