
गुजरात सरकार ने कम किया ट्रैफिक जुर्माना, गडकरी बोले, 'कोई राज्य ऐसा नहीं कर सकता'
- देशभर में मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर मचे रोष के बीच कुछ राज्य सरकारें रियायत देने के मूड में हैं.
- इस कड़ी में गुजरात सरकार ने जुर्माने की रकम को कम करने का निर्देश दिया है.
- हालांकि केंद्रीय परिवाहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि मोटर व्हीकल संशोधन बिल में कोई राज्य बदलाव नहीं कर सकता है.
यह भी पढ़ें: इस महीने अमेरिका में होगा मोदी का यादगार कार्यक्रम, 50 हजार लोग करेंगे शिरकत
- गडकरी ने यह भी बताया कि एक बार ओवर स्पीडिंग के लिए उनकी गाड़ी का भी चालान कट चुका है.
- गुजरात सरकार ने खास तौर से दोपहिया तथा कृषि कार्य में लगे वाहनों को छूट दी है.

