कश्मीर मुद्दे पर सयुंक्त राष्ट्र में 115 पन्नों का डोजियर सौॆॆपेगा पाकिस्तान

 
  • संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) में आज पाकिस्तान 115 पन्नों का डोजियर जमा करेगा.
  • पाकिस्तानी राजनायिकों के मुताबिक, कश्मीर के मामले में दुनिया का सपोर्ट न मिलने से खफा पाकिस्तान डोजियर के जरिए एक बार फिर यूएन में यह मसला उठाएगा.
  • १३ सितंबर तक चलने वाले संयुक्त राष्ट्र की मानवाधिकार परिषद के 42वें अधिवेशन में शिरकत करने पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी जेनेवा पहुंच गए हैं.
  • कुरैशी वहां न सिर्फ कश्मीर मसले को उठाने वाले हैं, बल्कि वे भारत के खिलाफ समर्थन प्राप्त करने के लिए ‘कश्मीर रिजोल्यूशन’ भी पेश करने की तैयारी में हैं.
  • पाकिस्तान अगर यूएनएचआरसी के कुल 47 सदस्यों में से 16 का समर्थन जुटा ले तो उसे एक तिहाई सदस्यों का समर्थन प्राप्त हो जाएगा.
  • यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के विधायक पंजाब लौटे, मांगी मोदी सरकार से मदद

More videos

See All