पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के विधायक पंजाब लौटे, मांगी मोदी सरकार से मदद

 
  • पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के विधायक बलदेव कुमार सिंह पाकिस्तान से जान बचाकर भारत आ गए हैं. पाकिस्तान छोड़ने की वजह उन्होंने वहां अल्पसंख्यक पर हो रहे अत्याचार को बताया है.
  • विधायक बलदेव सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री इमरान खान चुनाव के समय किए गए अपने वादों पर खरे नहीं उतरे हैं. वहां न केवल उनपर बल्कि सभी हिंदुओं और सिखों पर खतरा बना हुआ है.
  • बलदेव सिंह ने बताया कि पाकिस्तान में जो चीज पहले 500 रुपये में मिलती थी, आज वह 5000 में मिल रही है.
  • विधायक ने कहा कि इस दौरान पाकिस्तान में रह रहें अल्पसंख्यकों से कहा कि अपने लिए आवाज उठाएँ, चुनाव लड़ें और लोगों के लिए काम करें.
  • पाकिस्तान से आए विधायक बलदेव सिंह ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि वे उन्हें शरण दें क्योंकि पाकिस्तान में न केवल हिंदू बल्कि सिख भी परेशान हैं.
  • यह भी पढ़ें: सारी दुनिया को सिंगल यूज प्लास्टिक को बाय बाय कह देना चाहिए : नरेंद्र मोदी

More videos

See All