गृह मंत्रालय ने दी 1984 के सिख विरोधी दंगों की फाइल खोलने की अनुमति

  • 1984 के सिख दंगों कि फाइल खुली तो सबसे ज्यादा मुश्किल में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ होगें.
     
  • कमलनाथ पर प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप था कि उन्होनें सेंट्रल दिल्ली के रकाबगंज गुरुद्वारे के बाहर भीड़ का नेतृत्व किया था और उनकी उपस्थिति में दो सिख मारे गए थे.
     
  • बीते वर्ष, दिल्ली हाईकोर्ट ने दंगों के सिलसिले में 88 लोगों की सजा को बरकरार रखा था.
     
  • केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने केस वापस खोलने के फैसले का स्वागत किया वहीं, शिरोमणि अकाली दल के सदस्य और दिल्ली के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने मांग की है कि तुरंत कमलनाथ को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.
     
  • गृह मंत्रालय का यह फैसला अगस्ता वेस्टलैंड मामले के सिलसिले में कमलनाथ के भतीजे रतुल पुरी की गिरफ्तारी के कुछ दिन बाद आया है. बता दें कि पिछले महीने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम को भी केंद्रीय जांच ब्यूरो ने गिरफ्तार किया था. इसलिए कांग्रेस आरोप लगा रही है कि भाजपा जांच एजेंसियों का गलत प्रयोग कर रही है.

    यह भी पढ़े- कमलनाथ का इस्तीफा सोनिया गांधी ने किया मंजूर: सूत्र 

More videos

See All