सारी दुनिया को सिंगल यूज प्लास्टिक को बाय बाय कह देना चाहिए : नरेंद्र मोदी


 

 
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्लास्टिक को लेकर चिंता जताई है. १९० देशों की बैठक में मोदी ने कहा, 'जलवायु और पर्यावरण का असर हमारे पर्यावरण पर गहरे रूप से पड़ रहा है.’
  • मोदी ने कहा कि लेकिन हम कितना भी कोशिश कर लें कि असली बदलाव हमेशा टीमवर्क से आता है. जिस तरह से स्वच्छ भारत मिशन के दौरान लोगों ने इसमें हिस्सा लिया और सुनिश्चित किया कि वर्ष २०१४ में सैनिटेशन कवरेज ३८ फीसदी था वो आज ९९ फीसदी है.
  • प्रधानमंत्री ने कहा कि अब समय आ चुका है कि जब सारी दुनिया को सिंगल यूज प्लास्टिक को बाय बाय कह देना चाहिए.
  • मोदी ने इस सम्मेलन में ऐलान किया कि २०३० तक भारत २.१ करोड़ हेक्टेयर बंजर जमीन को उपजाऊ बनाने के अपने लक्ष्य को आगे बढ़ाकर २.६ करोड़ हेक्टेयर करेगा.
  • नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत भूमि को उपजाऊ बनाने की दिशा में प्रयत्न है. और इसके लिए वो रिमोट सेंंसिग और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी की मदद ले रहा है.
  • यह भी पढ़ें: चांद पर सलामत है विक्रम लैंडर, संपर्क की कोशिशें जारी : इसरो

More videos

See All