news18

कांग्रेस-NCP नेता संत नहीं, स्वार्थ की वजह से BJP में हो रहे शामिल: खड़से

महाराष्ट्र (Maharashtra) के पूर्व मंत्री और बीजेपी (BJP) नेता एकनाथ खड़से (Eknath Khadse) ने रविवार को कहा कि कांग्रेस-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Congress and NCP) नेता संत नहीं हैं और वे अपना हित साधने के मकसद से भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस (CM Devendra Fadnavis) के पास 'वॉशिंग पाउडर' है जिसका इस्तेमाल कर वह ऐसे नेताओं को 'साफ' करते हैं.

खड़से जलगांव में संवाददाताओं से बात कर रहे थे. उन्होंने भूमि घोटाले और अनुचित कार्यों की कथित गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप में जून 2016 में राज्य के राजस्व मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस और एनसीपी से बीजेपी में आ रहे नेता संत नहीं थे लेकिन वे अपने स्वार्थ साधने के लिए ऐसा कर रहे हैं. हालांकि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के पास वॉशिंग पाउडर है जो उनको पूरी तरह साफ कर देता ताकि आगामी विधानसभा चुनावों में बीजेपी के प्रदर्शन पर कोई नकारात्मक प्रभाव न पड़े. लोग बीजेपी में भरोसा करते हैं.'

More videos

See All