अधर में पड़ सकती है नारायण राणे के पार्टी विलय की मंशा, विरोध में उतरा BJP का एक खेमा

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे की पार्टी में विलय होने की चर्चाएं खटाई में पड़ सकती है. जानकारी के मुताबिक, बीजेपी शीर्ष नेतृत्व का एक धड़ा राणे की बीजेपी में एंट्री का विरोधी बन गया है और राणे को बीजेपी में शामिल न करने को लेकर पार्टी पर उद्धव ठाकरे की शिवसेना का दबाव बढ़ा दिया है. अब बदले सियासी समीकरम में नारायण राणे की स्वाभिमानी पार्टी का बीजेपी में विलय का प्लान खटाई में पड़ गया है. 
BJP interviews candidates for Maharashtra Assembly seats
अपने राजनीतिक अस्तित्व को बचाए रखने की जुगत में सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे अपनी पार्टी को बीजेपी में विलय के लिए हाथ पांव मार रहे हैं. राणे ने विधानसभा चुनाव से स्वाभिमानी पार्टी के बीजेपी में विलय की खबरों से राजनीतिक गलियारों में हलचल शुरू हो गई थी.