योगेन्द्र यादव ने मुख्यमंत्री खट्टर को पत्र लिखकर हरियाणा में बेरोजगारी पर खुली बहस की दी चुनौती

बेरोजगारी के मुद्दे पर बार-बार सरकार द्वारा किए गए दावों के बाद 29 अगस्त को स्वराज इंडिया पार्टी के प्रमुख योगेंद्र यादव ने सीएम मनोहर लाल खट्टर को पत्र लिखकर बेरोजगारी के मुद्दे पर बहस करने की चुनौती दे डाली है। अपने पत्र में उन्होंने कहा कि मैं एक आम नागरिक की हैसियत से आपकी जन आशीर्वाद यात्रा के चलते आपसे और आपकी सरकार से कुछ सवाल पूछना चाहता था, लेकिन आप बड़ी गाड़ी की जिस ऊंचाई से और सुरक्षाबलों से खेलें जिस अंदाज ने आशीर्वाद मांग रहे हैं उसमें आमने सामने यह संभव नहीं था। इसलिए इस पत्र के माध्यम से उनमें से एक प्रश्न पूछ रहा हूं और आमने-सामने के संवाद का न्योता भी दे रहा हूं।
यह भी पढ़ें : बेरोजगारी में हरियाणा देश में अव्वल नौकरी देने का सीएम का दावा गलत
असल में योगेंद्र यादव ने सरकार द्वारा विज्ञापनों में नौकरी पर दिए गए आंकड़ों  पर सवाल उठाया है और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को 9 सितंबर को बेरोजगारी पर खुली बहस के लिए न्योता दिया है।

More videos

See All