हुड्डा के गढ़ में खट्टर की मजबूत दस्तक

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के गढ़ माने जाने वाले राई व खरखौदा हलके में पहुंचे। यहां सीएम मजबूत दस्तक देते हुए भीड़ खींचने में कामयाब रहे, तो लोगों को एक संदेश भी दे गए कि भाजपा किसान और गांव की पार्टी बन चुकी है। दोनों हलकों में हुई जनसभाओं में जुटी भीड़ से साफ है कि भाजपा पर शहरी पार्टी का टैग अब नहीं रहा है। इधर, जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान टिकट की चाह रखने वाले नेताओं ने भी शक्ति प्रदर्शन किया। हर कोई दूसरे से इक्कीस की चाह में था, तो सीएम ने भी किसी के मान में कोई कमी नहीं छोड़ी।
हरियाणा सरकार ने लोगों के जीवनयापन को सुगम बनाने का काम किया : मुख्यमंत्री मनोहर लाल
सीएम ने बड़ी चतुराई से स्थिति को संभाले रखा और न किसी को निराश किया और न किसी को इतनी तवज्जो दी कि दूसरा मनमसोस कर रह जाए। चूंकि दोनों हलकों में इस समय कांग्रेस के विधायक हैं। वह भी लगातार दो-दो बारी से। ऐसे में यहां भाजपा को अपना खाता खोलना है और कांग्रेस के किले को ध्वस्त करना है। खाली सीटें होने और दूसरे दलों से भी वरिष्ठ नेताओं के भाजपा में आने से इन दोनों ही सीटों पर दावेदारों की लंबी-चौडी फौज है। इसके अलावा जो लोग अरसे से भाजपा के कार्यकर्ता हैं, वह भी टिकट की लाइन में इस बार अग्रणी पंक्ति में है। ऐसे में यहां संतुलन बैठाना और सबको साथ लेकर चलना थोड़ा कठिन काम था, लेकिन सीएम ने बड़ी ही सूझबूझ से इस परीक्षा को पार कर लिया।

More videos

See All